खटीमा स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड एवं IIT कानपुर के संयुक्त प्रयास से बने ‘साथी केंद्र’ का शुभारम्भ किया

खटीमा स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड एवं IIT कानपुर के संयुक्त प्रयास से बने ‘साथी केंद्र’ का शुभारम्भ किया। इस केंद्र के माध्यम से IIT व IISc जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रोफेसर ऑनलाइन क्लासेज लेकर विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएंगे। जिससे हमारे छात्र-छात्राओं को अपने ही क्षेत्र में उच्च स्तरीय मार्गदर्शन, गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री और अनुभवी मेंटर्स का सहयोग मिलेगा।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार “गांव से ग्लोबल तक” की सोच को आगे बढ़ाते हुए शिक्षा व्यवस्था को और आधुनिक, व्यावहारिक एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री Dr Dhan Singh Rawat जी, माननीय लोकसभा सांसद श्री Ajay Bhatt जी सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।