उत्तराखंड के मसूरी में आज से विंटर लाइन कार्निवाल शुरू

उत्तराखंड के मसूरी में आज से विंटर लाइन कार्निवाल शुरू हो गया है। इस कार्निवाल में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए यातायात प्लान जारी किया गया है। वाहनों के सुगम आवागमन के साथ पार्किंग के लिए भी स्थान चिन्हित किए गए हैं। यातायात पुलिस के अनुसार टिहरी बस अड्डे से मसूरी की तरफ आने वाले वाहनों को लंढौर में अनुपम चौक से साउथ रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस ने इस बार यातायात का भारी दवाब होने की संभावना के मद्देनज़र ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की तैयारी की है। पुलिस ने बताया है कि ड्रोन के जरिए यातायात दबाव पर नज़र रखी जाएगी, जिससे जाम से निपटने में काफी सहायता मिलेगी। यह विंटर लाइन कार्निवाल 31 दिसंबर तक चलेगा।