गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के सिमली पहुंचने पर संघर्ष समिति के सदस्यों ने क्षेत्र की समस्याओं से सांसद को कराया अवगत

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के सिमली पहूंचने पर बेस संघर्ष समिति सदस्यों और क्षेत्रीय जनता ने जोरदार स्वागत किया। बेस संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी ने बेस अस्पताल सिमली की समस्यो के सन्दर्भ जानकारी देते हुए कहा कि सिमली बेस अस्पताल की समस्यायों को लेकर पिछले दस सालों से संघर्ष कर रहा है करोड़ों रूपए खर्चा होने के वावजूद बेस अस्पताल सिमली आज भी स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने बेस अस्पताल सिमली की समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि सिमली बेस अस्पताल को संचालित करने की जिम्मेदारी खुद अपने हाथों में लेकर कार्य करेंगे तथा कहा कि अपने राज्य सभा सांसद के कार्यकाल में बेस अस्पताल सिमली को सांसद निधि से धनराशि की स्वीकृति दी है। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने संस्कृत महाविद्यालय डिम्मर -सिमली छात्रावास को दस लाख रुपए धनराशि देने की घोषणा की है ।इस अवसर पर उत्तराखंड के मीडिया प्रभारी सतीश लखेड़ा थराली विधायक भूपालराम टम्टा आदि थे।