उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में आज मौसम साफ बना हुआ है

उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में आज मौसम साफ बना हुआ है। हालांकि राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश भी हो रही है। पहाड़ी अंचलों में हो रही बारिश के कारण राज्य की प्रमुख नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है और गाढ़-गदेरे ऊफान पर हैं। वहीं, बारिश के कारण हो रहे भूस्खलन से पर्वतीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आवाजाही में कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य के तीन राष्ट्रीय राजमार्ग, 12 राज्यमार्ग और करीब 150 ग्रामीण सड़कें भूस्खलन के कारण यातायात के लिये बाधित हैं। ऋषिकेश यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट के पास अब भी यातायात के लिये अवरूद्ध है और इसे खोलने के प्रयास जारी हैं। विभिन्न स्थानों पर हो रहे भूस्खलन को देखते हुये लोक निर्माण विभाग ने संवेदनशील स्थानों पर 240 मलबा साफ करने वाली मशीनें लगाई हुयी हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में राज्य के अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने इस अवधि के दौरान राज्य में कहीं-कहीं गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने का अनुमान भी व्यक्त किया है।