उत्तरकाशी: आज 4 और पर्वतारोहियों के शव मिले

उत्तरकाशी में द्रौपदी का डांडा पर्वत चोटी पर हिमस्खलन में फंसे पर्वतारोहियों को निकालने का रेस्क्यू अभियान युद्धस्तर पर जारी है। अबतक कुल 19 शव निकाले जा चुका है। कई अभी भी लापता हैं। वायुसेना, सेना, आईटीबीपी, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान और एसडीआरएफ के जवान खोज व बचाव अभियान में जुटे हैं। वही इससे पहले कल कुल 16 शव (2 प्रशिक्षक और 14 प्रशिक्षु) निकाले जा चुके थे।
बता दे 4 अक्टूबर को यह पर्वतारोही हिमस्खलन के बाद द्रौपदी का डांडा पर्वतीय चोटी पर पर लगभग 34 ट्रेनी और 7 इंस्ट्रक्टर शामिल थे । जिनमें से बताया जा रहा है 19 ट्रेनी की मौत हो गई है है और 12 से अधिक पर्वतरोही लापता हो गए है। वही आज भी एसडीआरएफ़ और आईटीबीपी की और से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाना था लेकिन मौसम खराब होनें के चलते फिलहाल आपरेशन रोक दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस घटना को लेकर कहा है कि अब तक कुल 19 शव मिले और वह खुद इस आपरेशन की कई समय से मॉनिटरिंग कर रहे है । ।
वही आज सुबह डीजीपी अशोक कुमार ने कहा प्रयास किए जा रहे है कि सभी शव को हल्के हेलीकॉप्टर से मतली हेलीपैड पर लाया जा रहा है ।
वही इस रेस्क्यू ऑपरेशन में आईटीबीपी के अलावा निम, एयरफोर्स,आर्मी और राज्य की एसडीआरएफ की टीम के अलावा हाई एल्टीट्यूड वार स्कूल गुलमार्ग जम्मू कश्मीर भी शामिल है ।