उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

0

उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। दसवीं में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी 99 प्रतिशत और इंटर में जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में टॉप किया है। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने देहरादून में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड की परिषदीय परीक्षा-2023 का परिणाम घोषित किया। इस बार हाईस्कूल का पास प्रतिशत 85 दशमलव एक सात रहा। इसमें 81 दशमलव चार आठ प्रतिशत छात्र और 88 दशमलव नौ चार प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं। इसी तरह इंटरमीडिएट में पास प्रतिशत 80 दशमलव नौ आठ प्रतिशत रहा। इसमें 78 दशमलव चार आठ प्रतिशत छात्र और 83 दशमलव चार नौ प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं। परीक्षा में इस बार हाईस्कूल के 1 लाख 32 हजार 115 जबकि इंटरमीडिएट में 1 लाख 27 हजार 324 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट – uaresult.nic.in और ubse.uk.gov.in पर देख सकते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed