इस माह हेली सेवा से जुड़ेंगे प्रदेश के 5 शहर

उत्तराखंड में हेली सेवाओं का दायरा लगातार बढ़ रहा है. इस कड़ी में राज्य सरकार जल्द ही उड़ान योजना के अंतर्गत 5 नई हेली सेवाओं का संचालन करने की तैयारी कर रही है। इस कड़ी में दून से बागेश्वर, नैनीताल, श्रीनगर व पौड़ी तथा हल्द्वानी से बागेश्वर के लिए हेली सेवा की शुरुआत की जाएगी। ये हेली सेवाएं प्रारंभ से गंतव्य और गंतव्य स्थल से प्रारंभ स्थल तक, दोनों ओर संचालित होंगी. इसके लिए कंपनी का चयन हो चुका है। जल्द ही इसका किराया निर्धारण कर दिया जाएगा। इसी माह इनका संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक का कहना है कि यह हर्ष का विषय है। जिस तरह से केंद्र से इसमें बजट की स्वीकृति मिली है। यह सब सीएम धामी की कबायद को दिखाता है उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी से चारों धामों में भी एक नया अनुभव प्राप्त होगा।