मेहलचौरी बाजार से चोरों ने उड़ाई चौखट,घटना से व्यापारियों में आक्रोश नियमित रात्री गश्त की मांग

0

मेहलचौरी बाजार स्थित एक लौह सामग्री बनाने वाली दुकान के बाहर रखे सामान पर चोरों ने शनिवार की रात को हाथ साफ कर दिया।चोरी की घटना से जहां व्यापारियों में आक्रोश है,वहीं पिडित व्यापारी ने चोरी की घटना को लेकर पुलिस में शिकायत करते हुए चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।मेहलचौरी बाजार के थाला गेट के सामने गजेंद्र सिंह रावत की फैब्रिकेशन की दुकान है,जहां वे गृह निर्माण में काम आने वाले जरूरी सामान तैयार करते हैं।शनिवार रात को चोरों ने दुकान के बाहर तैयार कर रखे गये लौहे के तीन चौखट उड़ा लिए।

रविवार सुबह दुकान पंहुचने पर गजेंद्र सिंह को जब चौखट नहीं दिखाई तो उन्होंने स्थानीय मेहलचौरी चौकी में घटना की जानकारी देते हुए कार्यवाही की मांग की।चौखटों की कीमत लगभग 20हजार रूपये बताई गई है।गजेंद्र ने बताया की कर्ज लेकर किसी तरह छोटी सी दुकान चला रहे हैं,चौखट बनाने को भी ग्राहक से अग्रिम धनराशि ली हुई थी,अब तैयार सामान चोरी होने के बाद वह ग्राहक को सामान कैसे दे पाएंगे इस बात से परेशान हैं।मामले में व्यापार संघ अध्यक्ष मोहन सिंह नेगी ने चौकी प्रभारी बिशनलाल से मिलकर चोरी का खुलासा करने की मांग करते हुए चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।वहीं चोरी की इस घटना पर व्यापारियों ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं न होने से जहां माहौल शांतिपूर्ण था,वहीं अब इस घटना से व्यापारियों सहित आम जन में डर का माहौल बना हुआ है।व्यापारी नेता व जिला पंचायत सदस्य कोठा सुरेश बिष्ट ने मामले में कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए नियमित रात्रि ग्रस्त की भी मांग की है।व्यापारियों में शामिल मंगल सिंह रावत,प्रेम सिंह शाह,दलवीर पुंडीर,चंदन परसारा,रघुवीर भंडारी, बच्चन सिंह रावत,सुरेशानंद बडोला,भरत प्रसाद बरमोला आदि ने चोरी की घटना पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *