मौसम का पुनः अलर्ट:- अगले 24 घंटे में देहरादून,नैनीताल समेत इन जनपदों में होगी भारी बारिश

उत्तराखंड में फिर से भारी बारिश की संभावना मौसम विज्ञान द्वारा जताई जा रही है, साथ ही लोगों से सतर्क रहने का आह्वान भी किया जा रहा है, मौसम विज्ञान के अनुसार अगले 24 घंटों में ( येलो अलर्ट दिनांक 07.09.2025 02:44 PM बजे से दिनांक 08.9.2025 01:30 PM बजे तक ) जनपद-बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, नैनीताल में कुछ स्थानों पर यथा -डोईवाला, मसूरी, हल्द्वानी, लोहाघाट, कपकोट, कोसानी, टनकपुर तथा इनके आस पास के क्षेत्रो मे भारी बारिश / बिजली कड़कने के साथ तूफान / तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है