कुमाऊँ मण्डल में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा की पहल को आम जनता ने सराहा
विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। राज्य के शहरी और ग्रामीण अंचल में चल रही इस यात्रा के प्रति लोग खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। कुमाऊँ मण्डल में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा की पहल को आम जनता ने सराहा है। संकल्प यात्रा का रथ ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर, सितारगंज, खटीमा और गदरपुर विकासखण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचा। इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए गए थे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलाई गई और उन्हे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का विकसित भारत को लेकर संदेश भी सुनाया गया। उधर, संकल्प यात्रा का रथ पिथौरागढ़ के धारचूला में पहुंचने पर ग्रामीणों ने पारम्परिक वेशभूषा के साथ स्वागत किया। इस मौके पर मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम में धारचूला निवासी दुर्गा सिंह धामी ने केंद्र सरकार की ओर से मिली सहायता के बारे में बताया।
