उत्तरकाशी जिले की धराली आपदा को लेकर गलत तरह की पोस्ट करने वाले समुदाय विशेष के सोहराब अली का सोशल मीडिया एक्स x अकाउंट अब सस्पेंड कर दिया गया हैं

उत्तरकाशी जिले की धराली आपदा को लेकर गलत तरह की पोस्ट करने वाले समुदाय विशेष के सोहराब अली का सोशल मीडिया एक्स x अकाउंट अब सस्पेंड कर दिया गया हैं।
देहरादून में हिंदूवादी संगठनों ने सौशराब अली पर मुकदमा भी दर्ज कराया हैं।।
उत्तरकाशी:
उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में खीर गाढ़ के भयानक रूप लेने के बाद गंगोत्री राजमार्ग पर पड़ने वाला धारली क्षेत्र आपदा में था।
जिस समय पूरा देश धराली के निवासियों की सलामती की दुआ कर रहा था, सोशल मिडिया पर कुछ असामाजिक तत्व उस दुखद घड़ी में भी धर्म के नाम पर उल्टी-सीधी टिप्पणियाँ कर रहे थे।
सोशल मीडिया एक्स (x) पर लगभग साढ़े तीन लाख फॉलोअर्स वाले अली सोहराब को अब प्लेटफार्म से तड़ीपार कर दिया गया है।