रामनगर में हादसा:उत्तरप्रदेश के SDM की कार दुर्घटनग्रस्त, अधिकारी और पत्नी घायल

0

नैनीताल जिले के रामनगर के पीरूमदारा में देर रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में यूपी संभल के SDM विकास चंद्र और उनकी पत्नी दीक्षा शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को ही मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है. यह दुर्घटना उस समय हुई जब उनकी इनोवा कार UP61BQ1253 सड़क पर लगे डिवाइडर से टकरा गई। उत्तर प्रदेश राज्य के संभल जिले के एसडीएम विकास चंद्र अपनी पत्नी के साथ रामनगर आ रहे थे। इस दौरान उनकी कार पीरूमदारा क्षेत्र में डिवाइडर से टकरा गई। अधिकारी समेत उनकी पत्नी घायल बताए जा रहे हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रामनगर में दुर्घटनग्रस्त हुई SDM की कार⤵️

जानकारी के अनुसार एसडीएम विकास चंद्रा खुद अपनी कार चला रहे थे। अचानक उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में एसडीएम और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को आनन-फानन में पीरूमदारा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को काशीपुर के केवीआर अस्पताल रेफर कर दिया है।

पूर्व में भी इस जगह पर हो चुके हैं हादसे

बता दें पीरूमदारा क्षेत्र में यह हादसा कोई पहली बार नहीं है। इस जगह पर पिछले कुछ महीनों में दस से अधिक सड़क हादसे हो चुके हैं। बावजूद इसके प्रशासन की नींद खुलने का नाम नहीं ले रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि डिवाइडर का निर्माण सही ढंग से नहीं किया गया है। बताया जा रहा है वहां पर ना तो रिफ्लेक्टिव साइनेज हैं और न ही पर्याप्त रोशनी। जिस वजह से रात के समय यह स्थान बेहद खतरनाक हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *