केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की हुई समीक्षा

0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में ऋषिकेश बाईपास, अल्मोड़ा-दन्या-पनार-घाट मार्ग, ज्योलिकोट-खैरना-गैरसैंण-कर्णप्रयाग मार्ग और अल्मोड़ा-बागेश्वर-काण्डा-उडियारी बैंड मार्ग के निर्माण से संबंधित प्रस्तावों के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित राज्य के अनेक महत्वपूर्ण मामलों को प्रमुखता से उठाते हुए राज्य के प्रस्तावों को स्वीकृति दिए जाने का अनुरोध किया।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में उत्तराखंड की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे। इस दौरान चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना, रिंग रोड, बाईपास, रेलवे ओवरब्रिज (ROB), गड्ढामुक्त सड़कों के निर्माण और लंबित वन स्वीकृतियों से जुड़े मामलों पर गहन चर्चा हुई।

बैठक में परियोजनाओं से संबंधित लंबित मुद्दों पर त्वरित निर्णय लेते हुए कार्यों में तेजी लाने पर सहमति बनी। मानसून से पूर्व सड़कों के रखरखाव को प्राथमिकता देने और आमजन की सुगम व सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही राज्य की प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को दिसंबर 2026 तक समयबद्ध रूप से पूर्ण करने को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश तय किए गए। यह बैठक राज्य में सड़क अवसंरचना को सुदृढ़ करने और कनेक्टिविटी को नई गति देने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *