प्रदेश में एएनएम के 385 रिक्त पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी

प्रदेश में एएनएम के 385 रिक्त पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस संबंध में विभाग ने चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को अधियाचन भेजा है। इसमे लम्बे समय से खाली पड़े वार्ड ब्वाय के पदों को भरने के लिए भी विभागीय अधिकारियों को आउटसोर्स एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान ये जानकारी दी। डॉ रावत ने बताया कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में पंजीकरण शुल्क एक समान रखने संबंधी प्रस्ताव को भी जल्द स्वीकृति दी जायेगी और फार्मासिस्टों की सेवा नियमावली को जल्द जारी किया जाएगा।