अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार के समर्थन में सिमली में निकाली गई रैली

नगर निकाय चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार के समर्थन में सिमली में रैली निकाली गई।रैली पैट्रोल पंप से सिमली बाजार, औद्योगिक परिक्षेत्र से पाडली, जखेड़ सहित कर्णप्रयाग के विभिन्न वार्डों में जनता से समर्थन की अपील की। नगर पालिका कर्णप्रयाग का सबसे बड़ा वार्ड सुभाषनगर पाडली सिमली में सभी प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। बुधवार को नगर पालिका कर्णप्रयाग के अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार के समर्थन में सिमली बेस अस्पताल संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवैंद्र सिंह नेगी, संरक्षक महेश डिमरी, पूर्व प्रधानाचार्य बीएस मिंगवाल, विक्रम सिंह नेगी, जयदीप गैरोला, रविंद्र खंडूड़ी, दिनेश डिमरी, रामकृष्ण भट्ट, कपीरी संघर्ष समिति के अध्यक्ष खिलदेव रावत सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।
वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी रामदयाल ने रैली निकालकर जन समर्थन लिया। इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पूरे जनपद के निकाय चुनाव में परचम लहराऐगा। इस मौके पर पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष गौतम मिंगवाल, नगर अध्यक्ष महेश खंडूड़ी, जिला महामंत्री संदीप पटवाल, अभिषेक नेगी, प्रेम सिंह बिष्ट, प्रदेश सचिव बीरेंद्र मिंगवाल, हरैंद्र लडोला, देवेंद्र सिंह चौहान, मुकेश डिमरी , हर्षवर्धन लडोला, अनिल लडोला आदि मौजूद थे।