हल्द्वानी में किराएदार बनकर आए चोर ने घर में की चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

हल्द्वानी में हुई सनसनीखेज चोरी के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने बद्रीपुरा क्षेत्र में हुई दिनदहाड़े चोरी का खुलासा करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से माल भी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, 15 जनवरी को बद्रीपुरा निवासी दया नेगी ने शिकायत दर्ज कराई कि एक व्यक्ति किराएदार बनकर उनके घर आया और मौका पाकर सोने-चांदी के जेवरात, लगभग 10,000 रुपये नकद, साड़ियाँ और जमीन की रजिस्ट्री चोरी कर फरार हो गया।

एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से आरोपी पुलिस ने वीरेंद्र सिंह बिष्ट, निवासी सोमेश्वर, अल्मोड़ा को बरेली रोड मेडिकल कॉलेज गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी की जेवरात, नकद और जमीन की रजिस्ट्री बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के पास से मंगलसूत्र, चांदी की पायल, बाली, बिछुए, सिक्के, 8,000 रुपये नकद, जमीन की रजिस्ट्री और लोहे का बक्सा बरामद किया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किराए पर किसी अज्ञात व्यक्ति को लेने से पहले उसका पुलिस सत्यापन अवश्य कराएं, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *