अवैध गांजा तस्करी में दो महिलाओं सहित तीन गिरफ्तार

आदर्श कालोनी चौकी पुलिस टीम ने गत दिवस चैकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के पास बिहार निवासी दो महिलाओं सहित तीन नशा तस्करों को 7.703 किलो अवैध गांजा सहित गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक होशियार सिह साथी पुलिस कर्मियों कांस्टेबल बलवन्त मनराल, ललित कुमार, राजेन्द्र कश्यप, नीरज भोज व महिला कांस्टेबल अरूणा चन्द के साथ गश्त करते हुये काशीपुर रोड़ पर फ्लाई ओवर के पास पहुचे। जहां स्टेशन की ओर से आने जाने वाले संदिग्ध वाहनो व व्यक्तियों की जांच करने लगे।
रेलवे स्टेशन रैक की ओर से एक व्यक्ति व दो महिला आई । जिन्हें रोककर पूछताछ की तो तीनों में से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया । उन्होंने अपना नाम पता सोनू साहनी पुत्र रमेश साहनी निवासी शेट्टðी कालोनी थाना बिलासपुर जिला रामपुर, पूजा यादव पत्नी रोशन यादव निवासी गांधी चौक थाना मुफस्सिल जिला छपरा बिहार तथा सविता यादव पत्नी सोहन यादव निवासी गांधी चौक थाना मुफस्सिल जिला छपरा बिहार बताया। तलाशी लेने पर उनके पास से पैकेट में रखा गांजा बरामद हुआ। दोनों महिलाओं ने बताया कि यह गांजा खुद अपने घर बिहार में तैयार किया था और यहा पर इसे सोनू साहनी को बेचने लाई थी। सोनू साहनी से कुल 3.284 किलोग्राम गांजा, पूजा यादव के पास से कुल 2.132 किलोग्राम गांजा और सविता यादव के पास से कुल 2.287 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने बरामद गेांजा कब्जे में लेकर पकड़े गये तीनों नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।