आईपीएस अभिनव कुमार होंगे उत्तराखण्ड के नए डीजीपी

आईपीएस अभिनव कुमार होंगे उत्तराखण्ड के नए डीजीपी होगें अभिनव कुमार मुख्यमंत्री धामी के सबसे करीबी और भरोसेमंद ऑफिसर रहे है।बता दे 1996 बैच के तेजतर्रार वरिष्ठ IPS अधिकारी अभिनव कुमार कार्यवाहक DGP बनाये गए हैं।
IPS अभिनव कुमार पहले ऐसे पुलिस अधिकारी भी हैं जिन्हें शासन में विशेष प्रमुख सचिव जैसे बड़े पद तैनाती देकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई।
IPS अभिनव कुमार वर्तमान में ADG Int के पद पर हैं तैनात, IPS अभिनव कुमार ADG LO, ADG Admin, IG गढ़वाल और राजधानी देहरादून समेत हरिद्वार और उधमसिंह नगर के पुलिस कप्तान भी रहे हैं।