जान जोखिम में डाल कर उफनते गधेरे को पार करने को मजबूर नोनिहाल

पिंडर घाटी के थराली से एक ऐसी हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है जिससे किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं जहां ग्रामीण अपने बच्चों को उफनते गधेरे को पार करवा रहे हैं। मामला तहसील थराली से महज तीन किलोमीटर दूर तलवाड़ी खालसा के जटेरा तोक का है,जहा बरसात में बेनौली गधेरा उफान पर रहता है।आलम ये है कि गधेरे के उफान से हर बरसात मे जटेरा तोक का संपर्क कट जाता है,जहां ग्रामीणों तथा स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर गधेरे को पार करना पड़ रहा है।
पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के कारण क्षेत्र के गाड़ गधेरे उफान पर है। वहीं स्कूली बच्चो का गधेरे को पार करते एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें साफ देखा जा सकता है कि गधेरा उफान पर है,लेकिन स्कूली बच्चों के साथ-साथ ग्रामीण भी अपनी जान को दांव पर लगाकर नदी को पार कर रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ रही है। उन्हें स्कूल आने-जाने के दौरान नदी पार करने के लिए ग्रामीणों की मदद लेनी पड़ रही है. यहां तक कि अगर कोई बुजुर्ग बीमार पड़ जाए तो उसको कंधे में बैठाकर नदी को पार कराना पड़ता है।
स्थानीय राजेंद्र सिंह बुटोला ने बताया ग्रामीण लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं जिसको लेकर शासन प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुके हैं,लेकिन ग्रामीण आज भी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीणों का कहना है पहाड़ों पर थोड़ी सी बरसात के बाद गधेरे में भारी मात्रा में पानी आ जाता है. जिसके चलते नदी किनारे बना रास्ता पानी मे डूब जाता है. कई बार नदी के उस पार आने जाने के लिए घंटों इंतजार भी करना पड़ता है, जिस कारण राजकीय इंटर कॉलेज थराली,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,विद्या मंदिर मे पढ़ने वाले बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मामले को लेकर सहायक अभियंता जगदीश टम्टा ने बताया कि विजयपुर -बैनोली मोटर सड़क के लिए डिजिटल मैप नोडल के लिए पास गईं है जैसे ही डिजिटल मेप प्राप्त हो जाएगा फाइल अपलोड कर दी जाएगी, बताया कि सड़क के लिए जमीन के बदले जमीन उपलब्ध हो गई है।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी पंकज भट्ट संबंधित अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था का आदेश दिया।