कोटद्वार और नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच नई रेल सेवा शुरू,मुख्यमंत्री और सांसद अनिल बलूनी ने नई रेल सेवा को वर्चुअली हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

कोटद्वार और नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच नई रेल सेवा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सांसद अनिल बलूनी ने नई रेल सेवा को वर्चुअली हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार को नई दिल्ली के लिए शुरू की गई इस रेल सेवा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे समय से कोटद्वार और दिल्ली के बीच ट्रेन के संचालन की मांग चल रही थी और अब कोटद्वार से दिल्ली की यात्रा अब बस के साथ ट्रेन से भी हो सकेगी।