उत्तराखंड में पहली अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू

उत्तराखंड में पहली अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है। माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि नया शिक्षा सत्र शुरू होने के बाद दसवीं की बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र ग्यारहवीं कक्षा में औपबंधिक प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के परिणाम 30 अप्रैल तक घोषित हो जाएंगे और तब तक यदि दसवीं का कोई छात्र पढ़ाई जारी रखना चाहता है तो वह कक्षा ग्याहरवीं में प्रवेश ले सकता है।