ऋषिकेश के योग नगरी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से हुई मॉक ड्रिल
ऋषिकेश के योग नगरी रेलवे स्टेशन पर अचानक आतंकी हमला हुआ। हमले के दौरान वेटिंग रूम में यात्रियों को हथियारबंद आतंकियों ने बंधक बना लिया। यह सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन परिसर पर सनसनी फैल गई। एटीएस की टीम ने यात्रियों को सुरक्षित करते हुए किसी तरह वेटिंग रूम में घुसे एक आतंकी को गोली मारकर ढेर कर दिया। जबकि दूसरे को कड़ी मशक्कत से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से बंधक हुए यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला। यह नजारा योग नगरी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से हुई मॉक ड्रिल के दौरान देखने को मिला।बता दे कि दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद उत्तराखंड के सभी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखने के लिए मॉक ड्रिल भी की जा रही है। इसी कड़ी में दोपहर करीब साड़े बारह बजे पुलिस कंट्रोल रूम को जीआरपी ने सूचना दी कि योग नगरी स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ है। दो आतंकी वेटिंग रूम में घुस गए है। जिन्होंने यात्रियों को बंधक बना लिया है।
सूचना मिलते ही पुलिस,एटीएस, जीआरपी,फायर, आरपीएफ, और मेडिकल की टीम मौके पर पहुंची। प्रशासनिक अमला भी स्टेशन पर सक्रिय नजर आया। कुछ ही देर में एटीएस की टीम ने स्टेशन पर मोर्चा संभाला और वेटिंग रूम में घुसे एक आतंकी को गोली मारकर ढेर कर दिया। जबकि दूसरे आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आतंकियों के कब्जे में बंधक बने यात्रियों को भी सकुशल बाहर निकाला। एसपी जीआरपी अरुणा भारती ने बताया कि आतंकियों के कब्जे से हथियार बरामद हुए हैं। जिन्हें जीआरपी ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस दौरान स्टेशन पहुंची ट्रेन में बैठे यात्रियों को कुछ देर के लिए प्लेटफार्म पर उतरने नहीं दिया गया। स्टेशन पर बैठे यात्री पैनिक ना हो इसके लिए मॉडल की जानकारी पहले ही अनाउंसमेंट से दी गई। एसपी जया बलूनी ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान श्यामपुर नटराज बायपास मार्ग पर ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया।
