चमोली: चौखंबा-थ्री की चढ़ाई के लिए निकली अमेरिका और ब्रिटेन की लापता ट्रेकर्स को वायुसेना और राज्य आपदा मोचन बल के दल ने सुरक्षित रेस्क्यू किया

चमोली जिले की चौखंबा-थ्री की चढ़ाई के लिए निकली अमेरिका और ब्रिटेन की लापता ट्रेकर्स को वायुसेना और राज्य आपदा मोचन बल के दल ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। चौखंबा थ्री की चढ़ाई के लिए दो विदेेशी महिला ट्रेकर्स मौसम खराब होने की वजह से फंसी हुई थी। 11 सितंबर को ये दोनों पर्वतारोही, चौखंबा के आरोहण के लिए निकली थी और दोनों को 18 अक्टूबर तक वापस लौटना था। लेकिन इस बीच मौसम खराब होने की वजह से दोनों वहीं फंस गई। जिसके बाद वायुसेना और एसडीआरएफ की ओर से खोजबीन अभियान चलाया गया। प्रारंभिक चरण में हेलीकॉप्टर की सहायता से खोजबीन की गई। इसके बाद एसडीआरएफ के चार जवानों के दल को एडवांस बेस कैंप पर उतारा गया। भारतीय वायुसेना की रेस्क्यू टीम नो चॉपर के माध्यम से ट्रेक पर रेकी करते हुए दोनों ट्रेकर्स को ढूंढ़कर चॉपर की सहायता से एयरलिफ्ट कर जोशीमठ हैलीपैड पर पहुंचा दिया गया है।