कुबेर गाडू उत्सव का आयोजन
बद्रीनाथ धाम यात्रा के अहम निरीक्षण पांडु नगरी पांडुकेश्वर के कुबेर मंदिर चौक में आज उत्तरायणी पर्व के पावन अवसर पर कुबेर गाडू उत्सव का आयोजन किया गया, जो कि नाथूराम (कुबेर गाडू उत्सव) में मनाया जाता है.
बता दें कि इस पवित्र गाडू स्नान में श्री हरि नारायण प्रभु के खजांची और बद्रीश पंचायत के अग्रज देवता श्री कुबेर जी के अवतारी पुरुष दूध और गंगाजल से भरा घड़ा लेकर खड़ग (तलवार) की नोक पर आसन लेकर स्नान की परंपरा है, जो गाडू स्नान हैं। इस देव महोत्सव में माँ नंदा सहित उच्च करण कैलास आदि देवताओं के दर्शनों के लिए पांडु नगरी में अराध्य का हुजूम धनुषा दर्शन आये.
