उत्तराखंड में महिलाओं में बढ़ा किक बॉक्सिंग का क्रेज 250 से ज्यादा प्रतिभागी हुए शामिल प्रधानमंत्री की अस्मिता’ पहल से मिला मजबूत मंच
उत्तराखंड में महिलाओं में बढ़ा किक बॉक्सिंग का क्रेज 250 से ज्यादा प्रतिभागी हुए शामिल प्रधानमंत्री की अस्मिता’ पहल से मिला मजबूत मंच,
उत्तराखंड में महिलाओं के बीच किक बॉक्सिंग का क्रेज लगातार बढ़ रहा है,महिलाओं की सुरक्षा, फिटनेस और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही प्रधानमंत्री की ‘अस्मिता’ पहल ने प्रतिभागियों को एक सशक्त मंच प्रदान किया है,घटते किक बॉक्सिंग के क्रेज में अस्मिता से मिला प्लेटफॉर्म मिल का पत्थर साबित हो रहा है जिसकी खिलाड़ी और प्रशिक्षक दोनों सराहना कर रहे हैं देहदान में हुए टूर्नामेंट में 250 से ज्यादा महिलाओं ने किक बॉक्सिंग में हिस्सा लिया और अपना हुनर दिखाया जितने वाली खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जो नॉर्थ जोन में अपना लोहा मनवाएंगी
राज्य के विभिन्न जिलों से आई प्रतिभागियों ने बताया कि किक बॉक्सिंग न सिर्फ एक गेम है, बल्कि आत्मरक्षा का बेहद प्रभावी माध्यम भी है। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली कई महिलाओं ने कहा कि ‘अस्मिता’ ने उन्हें अपनी पहचान बनाने का मौका दिया,जहां वे खुले मंच पर अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित कर पा रही है।
टूर्नामेंट में शामिल खिलाड़ियों ने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं की भागीदारी पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ी है। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली खिलाड़ियों के उत्साह ने आयोजकों को भी प्रभावित किया है आयोजकों ने बताया टूर्नामेंट महिलाओं को शारीरिक मजबूती के साथ मानसिक रूप से भी सशक्त बनाते हैं साथ ही ग्रामीण पृष्ठभूमि की महिलाओं को बड़ा मंच प्रदान करते है
आयोजकों ने बताया कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, जिससे राज्य की प्रतिभाओं को बेहतर अवसर और उच्च स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयारी मिल सके उधर कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाता है और एक नया जोश भरता है
कार्यक्रम में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के लीगल एडवाइजर अवनीश गुप्ता उत्तराखंड किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर अरविंद कुमार कोटनाला और ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन अमित भट्ट मौजूद रहे
