माध्यमिक शिक्षा की कर्णप्रयाग ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता हुई गौचर खेल मैदान में शुरू

माध्यमिक शिक्षा की 25 वीं ब्लॉक स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता गौचर के क्रीड़ा मैदान में प्रारंभ हुई.शुभारंभ के अवसर पर आयोजित अंडर – 17 आयु वर्ग की 800 मीटर दौड़ में राजकीय इंटर कॉलेज कोलसो का छात्र अंशु कुमार ने प्रथम स्थान, राजकीय इंटर कॉलेज नैनीसैंण का छात्र प्रिंस ने द्वितीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज घंडियाल का छात्र राहुल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहा।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुऐ नगरपालिका अध्यक्ष संदीप नेगी ने बच्चों की हौसला-अफजाई की तथा कहा कि पालिका परिषद की ओर से जो भी सहयोग की जरूरत होगी उसे करने का भरसक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बच्चों से अनुशासित और खेल भावना के साथ ही ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया।
शिक्षक हरीश टम्टा व भगवती रावत के संयुक्त संचालन में हुऐ इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी विनोद मटूडा,संयोजक प्रधानाचार्य गौचर,सह संयोजक प्रधानाचार्य रा बा इ का गौचर, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप भंडारी, सभासद चैतन्य बिष्ट,सभासद गौरव कपूर एवं आईएनऐ संघ के जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह तोपाल. ब्लॉक समन्वयक जयकृत रावत. ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र भगत, ब्लाक मंत्री राजकीय शिक्षक संघ सुरक्षित भंडारी, व्यायाम शिक्षक राजेन्द्र नेगी,प्रदीप नेगी, सुनील सती,विनोद नेगी,सुरक्षित भंडारी,प्रकाश बुटोला,मधु शर्मा,अरुणा डंगवाल,पूनम पुंडीर आदि मौजूद रहे।