जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान आज से पर्यटकों के लिए खुला

जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान आज से पर्यटकों के लिए खुल गया है। पर्यटक अब रात को भी उद्यान में ठहर सकते हैं। ढिकाला पर्यटन जोन और दुर्गा देवी पर्यटन जोन में जिप्सी और कैंटर सफारी भी शुरू हो गयी है। लगभग 9 वर्ष बाद इस बार पर्यटकों के प्रवेश का शुल्क बढ़ाया गया है। ऐसे में करीब डेढ़ से दो गुना अधिक शुल्क पर्यटकों को भुगतान करना होगा। दुर्गा देवी पर्यटन जोन भी डे सफारी के लिए खुल गया है। जिम कॉर्बेट पार्क के निदेशक डॉ धीरज पांडे ने बताया कि पार्क में बुकिंग एडवांस में ही रिजर्व हो गयी है। कॉर्बेट पार्क का ढिकाला जोन जैव विविधता की वजह से प्रकृति प्रेमियों की पहली पसंद है। उन्होंने कहा कि इस जोन में बाघ दिखने की अधिक संभावनाएं होती हैं।