देहरादून में यातायात व्यवस्था को मज़बूत करने के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी

0

देहरादून शहर में यातायात व्यवस्था को मज़बूत करने के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने आज फ्लाइंग हॉक का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस ड्रोन सेवा के संचालन के लिए पुलिस ने मुंबई की एक कंपनी के साथ अनुबंध किया है। अनुबंध के तहत कंपनी के ड्रोनों की सहायता से घंटाघर और आईएसबीटी के आसपास के ढाई किलोमीटर तक के सभी मुख्य मार्गाे सहित चकराता रोड, शिमला बाईपास, सहारनपुर रोड, हरिद्वार बाईपास, राजपुर रोड और ई0सी0 रोड की लगातार निगरानी की जायेगी। इन स्थानों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने, नो पार्किंग में खड़े वाहनों और अस्थाई अतिक्रमण पर नजर रखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा, शहर क्षेत्र में निकलने वाली शोभा यात्राओं व जूलूसो की नियमित मॉनिटरिंग भी ड्रोन की सहायता से की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed