राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने चमोली जिले में चीन सीमा से सटे मलारी में आईटीबीपी, सेना और बीआरओ के जवानों से मुलाकात की

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने चमोली जिले में चीन सीमा से सटे मलारी में आईटीबीपी, सेना और बीआरओ के जवानों से मुलाकात की। राज्यपाल ने कहा कि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों की विषम परिस्थितियों में हमारे जवान निःस्वार्थ सेवाभाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। उन्होंने कहा कि सीमा पर बसे गांवों को सुरक्षित रखे बिना हम अपनी सीमाओं को सुरक्षित नही रख सकते। बॉर्डर पर जवानों से मुलाकात के बाद राज्यपाल ने बदरीनाथ मंदिर में भगवान बद्री विशाल की पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।