21 फरवरी को गौचर में हंस फाउंडेशन सतपुली द्वारा किया जायेगा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

नगरपालिका क्षेत्र गौचर में 21 फरवरी को भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी के सौजन्य से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी देते हुऐ सामाजिक कार्यकर्ता सुनील पंवार ने कहा कि 21 फरवरी को सुबह 10 बजे से 01 बजे तक भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी के सौजन्य से हंस फाउंडेशन सतपुली द्वारा गौचर में नेत्र शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें नेत्र परीक्षण किया जाएगा। और जिनके आंखों में मोतियाबिंद होगा उसके आंखों का निःशुल्क आपरेशन अनुभवी डाक्टरों द्वारा हंस फाउंडेशन सतपुली अस्पताल में निशुल्क किया जायेगा। तथा आने जाने की व्यवस्था भी निशुल्क होगी। शिविर में ज़रूरतमंद लोगों को चश्मे तथा दवाइयां भी निशुल्क वितरित किये जायेंगे। उन्होंने लोगों से निशुल्क नेत्र शिविर का लाभ लेने की अपील की है।