जितेन्द्र आत्महत्या प्रकरण में चार आरोपी ओर हुए गिरफ्तार,मुख्य आरोपी को पहले ही भेजा जा चुका है जेल

ग्राम तलसारी निवासी युवक जितेन्द्र कुमार की आत्महत्या प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस मुख्य आरोपी हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस संबंध में परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पौड़ी में मुअसं-44/2025, धारा-108 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम लगातार जांच कर रही थी। जांच के दौरान पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने चार और अभियुक्तों शुभंम खण्डूरी, गौरव काम्बोज,विकास शाह और अभिषेक गैरोला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह स्वयं इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रकरण में जो भी व्यक्ति प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते⤵️
1. शुभंम खण्डूरी (29 वर्ष), निवासी- कोठारी मोहल्ला, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून।
2. गौरव काम्बोज, निवासी- बुलावाला, डोईवाला, देहरादून।
3. विकास शाह (41 वर्ष), निवासी- हरिद्वार रोड, भानियावाला तिराहा, देहरादून।
4. अभिषेक गैरोला (25 वर्ष), निवासी- बड़कोट, रानीपोखरी, देहरादून।