डोईवाला देहरादून हाइवे मणि माई मंदिर के पास लच्छीवाला में सड़क पर आया हाथी

डोईवाला देहरादून हाइवे मणि माई मंदिर के पास लच्छीवाला में सड़क पर आया हाथी।
हाथी देख रहागिरो में मची अफरा तफरी।
आवाजाही करने वाले लोग सड़क पर रुक कर बनाने लगे वीडियो।
एक जंगल से निकलकर सड़क पार करके दूसरे जंगल में जाने का प्रयास कर रहा था हाथी।
राहगीरों ने हाथी आने की सूचना वन विभाग को दी।
इससे पहले की वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती स्वयं ही जंगल में प्रवेश कर गया हाथी।