पौड़ी गढ़वाल में जंगली जानवरों के आतंक के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली आक्रोश रैली, जिला अधिकारी कार्यालय का किया घेराव
जंगली जानवरों के बढ़ते आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में मंडल मुख्यालय पौड़ी में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में कांग्रेस द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों के आतंक पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार पहाड़ में बचे हुए लोगों की सुरक्षा करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि रोजाना जंगली जानवरों के हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन सरकार के पास न तो कोई ठोस नीति है और न ही प्रभावी कार्ययोजना। इसके कारण ग्रामीण लगातार जंगली जानवरों का शिकार बन रहे हैं, जो सरकार की विफलता को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और शीर्ष नेतृत्व केवल बैठकों तक सीमित है, जबकि अधिकारी जमीनी स्तर पर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं।
वहीं जिला अध्यक्ष कांग्रेस विनोद नेगी व कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि सरकार ग्रामीण जनता के प्रति पूरी तरह उदासीन हो चुकी है। उन्होंने मांग की कि जहां भी जंगली जानवरों का आतंक है, वहां गांव स्तर पर नियंत्रण के लिए स्पष्ट आदेश जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार केवल बयानबाजी कर रही है, जिसे कांग्रेस किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी। कहा कि आज इंसान बचाओ गांव बचाओ रैली के माध्यम से संबंधित ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को जिला अधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया है।
