नंदा राजजात यात्रा के स्थगित होने पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी,भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया राजनीति का आरोप
12 सालों में एक बार होने वाली नंदा देवी राजजात यात्रा को अगस्त-सितंबर माह में शुरू किया जाना था लेकिन तैयारियों में कमी के चलते अब इस यात्रा को स्थगित कर दिया गया है और अब बसंत पंचमी के दिन नंदादेवी राजजात यात्रा की नई तिथियों की घोषणा होगी। वहीं इसके बाद से मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस लगातार सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए नज़र आ रही है जिसके चलते कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि नंदा राजजात यात्रा जैसी ऐतिहासिक धार्मिक यात्रा को स्थगित करना दुर्भाग्यपूर्ण है और अगर इसी तरह आने वाले समय में अर्धकुंभ में भी तैयारियों में कमी आई तो क्या सरकार उसे भी स्थगित कर देगी? साथ ही उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा और नंदा राजजात यात्रा जैसी धार्मिक यात्राओं की तिथि पंचांग के अनुसार निर्धारित की जाती है और जो सरकार दिन भर सनातन का जाप करती रहती वो नंदा राजजात यात्रा को स्थगित कर दे तो यह शर्मनाक है।
वहीं दूसरी तरफ भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को सब्र रखना चाहिए क्योंकि बसंत पंचमी के दिन नंदा राजजात यात्रा की तिथियां घोषित हो जाएंगी लेकिन कांग्रेस पार्टी के पास राजनीति करने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा तो अब वो धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है।
