मुख्य सचिव एसएस संधू ने 28 मार्च से शुरू होने वाली G20 सम्मेलन की तैयारियां को जायजा लिया

नैनीताल जिले के रामनगर में 28 से 30 मार्च तक प्रस्तावित G20 India सम्मेलन की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी के तहत मुख्य सचिव एसएस संधु ने आज रामनगर में अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य सचिव संधु ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अधिकारियों को सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जी-20 बैठक को देखते हुए रामनगर के आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमेरे स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग के अधिकारियों को प्रदेश की संस्कृति की झलक से जी-20 सदस्यों को रूबरू करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं।