प्रदेश में उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार बिजली उत्पादन करे: मख्यमंत्री

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम को प्रदेश में उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार बिजली उत्पादन करने को कहा है। उन्होंने जल विद्युत निगम को वर्ष 2030 तक राज्य में बिजली उत्पादन के निर्धारित 22 सौ मेगावाट के लक्ष्य को और अधिक बढ़ाने पर जोर दिया। देहरादून में उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम के 23वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में प्रदेश को साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं और अब राज्य में नए उद्योगों की स्थापना होने से ज्यादा बिजली की जरूरत होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नवाचार के साथ हरित ऊर्जा के क्षेत्र में भी इकोलॉजी तथा इकोनामी का समन्वय बनाकर आगे बढ़ना होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को जल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक ने 20 करोड़ 9 लाख रूपये की धनराशि का लाभांश चेक भेंट किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यूजेवीएनएल के कारपोरेट भवन का लोकार्पण भी किया।