मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सालम क्रांति दिवस पर उन अमर वीर सेनानियों को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सालम क्रांति दिवस पर उन अमर वीर सेनानियों को कोटिशः नमन, जिन्होंने आज़ादी की राह को अपने साहस और त्याग से प्रकाशित किया। 25 अगस्त 1942 को सालम की धरती पर नर सिंह धानक जी और टीका सिंह कन्याल जी ने मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया।
उनका यह अद्वितीय बलिदान केवल अल्मोड़ा ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण भारतवर्ष के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से अंकित है। आज़ादी की पुकार को जन-जन तक पहुंचाने वाले इन क्रांतिकारियों का शौर्य हम सबके लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।