मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग जिले में 195 करोड़ 75 लाख 16 हजार की लागत की 141 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रुद्रप्रयाग जिले में 195 करोड़ 75 लाख 16 हजार की लागत की 141 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में लखपति दीदी अभियान-शक्ति को सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारघाटी के स्थानीय उत्पादों को देश-विदेश में केदार ब्रांड बनाकर मातृशक्ति की आजीविका को बेहतर बनाया जाएगा। श्री धामी ने केदारनाथ के वैकल्पिक मार्ग के रूप में त्रियुगीनारायण-तोषी-गरुड़चट्टी मार्ग को मंजूरी दी। साथ ही सुमाड़ी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की।
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश और प्रदेशवासियों के हित में जल्द सख्त भू- कानून लागू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अवैध रूप से जमीनों की खरीद फरोख्त की है उनसे जमीन वापस लेकर सरकारी भूमि में निहित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि केदारनाथ धाम एक था, एक है और एक ही रहेगा, देश में किसी भी स्थान पर उत्तराखंड के चार धामों के प्रयोग कर कोई मंदिर नही बनने दिया जाएगा।