मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रायवाला में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रायवाला (देहरादून) में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल हो रहे हैं
रविवार से शुरू हुई दो दिवसीय बैठक उत्तराखंड में आगामी लोकसभा और स्थानीय निकाय चुनावों की रणनीति पर मंथन के लिए बुलाई गई है।
दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की इस बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा सहित प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत पार्टी के तमाम प्रमुख नेता मौजूद हैं. बैठक में सशक्त मंडल, सक्रिय बूथ व पन्ना कमेटी के गठन पर भी चर्चा होगी.
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने रविवार को बताया कि कार्यसमिति की बैठक में इस साल होने वाले लोकसभा और स्थानीय निकाय चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.
उन्होंने कहा भाजपा कार्यसमिति की इस दो दिवसीय बैठक में सशक्त मंडल, सक्रिय बूथ व पन्ना समिति के गठन पर चर्चा हुई। पार्टी कार्यकर्ताओं को बढ़ावा दिया जाता है,”