मुख्यमंत्री धामी ने ऐतिहासिक घंटाघर के सौंदर्यीकरण, भव्य रूपांतरण एवं स्वचालित प्रकाश व्यवस्था का शुभारंभ करने के साथ ही घंटाघर क्षेत्र में महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के लिए निर्मित 4 अत्याधुनिक “हिलांस-कम-किचन आउटलेट्स” का शुभारंभ किया

देहरादून स्थित ऐतिहासिक घंटाघर के सौंदर्यीकरण, भव्य रूपांतरण एवं स्वचालित प्रकाश व्यवस्था का शुभारंभ करने के साथ ही घंटाघर क्षेत्र में महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के लिए निर्मित 4 अत्याधुनिक “हिलांस-कम-किचन आउटलेट्स” का शुभारंभ किया। निश्चित रूप से यह पहल महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार और स्थानीय पहाड़ी उत्पादों के प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम बनेगी।
आज देहरादून में बाल भिक्षावृत्ति निवारण के लिए भी एक विशिष्ट प्रयास किया जा रहा है, जिसके माध्यम से बालक-बालिकाओं को भिक्षा की विवशता से निकालकर शिक्षा के अधिकार से जोड़ा जा रहा है। इस अभियान के पहले चरण में 51 बच्चों को रेस्क्यू कराकर विभिन्न स्कूलों में डाला जा चुका है। आज दूसरे चरण में 31 बच्चों को राजकीय प्राथमिक विद्यालय परेड ग्राउंड और साधूराम इंटर कॉलेज में दाखिला दिलाया गया है।
इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री श्री Ganesh Joshi जी, श्री Subodh Uniyal जी, माननीय विधायक श्री Khajan Dass जी, श्री Prem Chand Aggarwal जी भी उपस्थित रहे।