मुख्यमंत्री धामी ने जॉली ग्रांट हवाईअड्डे के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया

0

मुख्यमंत्री धामी और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज देहरादून स्थित जॉली ग्रांट हवाईअड्डे के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया। यह नवनिर्मित टर्मिनल भवन 486 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस टर्मिनल भवन से पर्यटन, रोजगार और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी और अर्थव्यवस्था में वृद्धि आएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्तमान में 13 हवाई पोर्ट का निर्माण प्रदेश में किया जा रहा है। श्री धामी ने कहा कि सरकार का प्रयास पर्यटकों को आवागमन की हर सेवा उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि जौलीग्रांट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने चुनौतियों को अवसरों में बदलने का प्रयास किया है। इस मौके पर हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed