स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज उत्तरकाशी शहर में स्वच्छतानअभियान चलाया गया

उत्तरकाशीः स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज उत्तरकाशी शहर में स्वच्छतानअभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 30 बोरे कूड़ा इकट्ठा किया गया, जिसे निस्तारण के लिए नगर पालिका को सौंपा गया। यह अभियान जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के नेतृत्व में शियाडा झूला पुल से लदाड़ी तक चलाया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिस तरीके से हम अपने घरों को साफ व स्वच्छ रखते हैं उसी तरीके से अपने शहर और कस्बों को स्वच्छ रखने में हमें अपना अहम योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि नियमित सफाई अभियान चलने से जहां शहर, कस्बा और मोहल्ला स्वच्छ रहेगा, वहीं लोगों का व्यवहार परिवर्तन भी देखने को मिलेगा। श्री रुहेला लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों का सूखा और गिला कूड़ा अन्यत्र न फेंका जाय। कूड़े को नगर पालिका के वाहनों और पर्यावरण मित्रों को दिया जाये, ताकि कूड़े का उचित निस्तारण किया जा सके। अभियान में अधिकारियों, कर्मचारियों और एनसीसी कैडेट ने प्रतिभाग किया।