मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्ती के बाद 60% से अधिक रिसॉर्ट्स में बुकिंग हुई कैंसिल

अंकिता हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त एक्शन लिया है मुख्यमंत्री ने सभी अनरजिस्टर्ड होटल, रिसोर्ट पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। जिसके बाद पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है । सरकार के इस आदेश के बाद पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन वाले जगहों पर लगभग 60% से अधिक ग्राहकों ने अपनी बुकिंग कैंसिल कर दी है तो वही अनपंजीकृत रिजॉर्ट ने अपने रिजॉर्ट बंद कर दिए है ।
सरकारी के इस बड़ी कार्रवाई को लेकर नैनीताल होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन के एक पदाधिकारी जिनके 119 होटल रजिस्टर्ड है कहा सरकार की इस कार्रवाई से होटल और रिजॉर्ट मालिक डरे हुए हैं इसी के चलते उन्होंने अपनी सभी बुकिंग कैंसिल करवा दिए है साथ ही इसका सबसे ज्यादा असर पहाड़ी इलाकों में हुआ है उत्तराखंड के विख्यात पर्यटन स्थल में से एक नैनीताल मसूरी ऋषिकेश में कई रिसोर्ट बंद कर दिए गए है।
बता दें कि अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों में सरकार के प्रति काफी रोष है लोगों का कहना है कि रिजॉर्ट अनैतिक रूप से चलाया जा रहा था लेकिन प्रशासन ने इसको लेकर कोई भी बड़ा एक्शन नहीं लिया इसका कारण यही था कि यह एक जुर्म का अड्डा बन गया। वहीं इस बीच पुलिस की यह वेरिफिकेशन ड्राइव सिर्फ कुछ दिनों के लिए रहती है या फिर पूरे साल भर के लिए यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।