हत्या के आरोपी पार्षद को भाजपा ने किया निष्कासित,पुलिस ने किया गिरफ्तार
नैनीताल के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में कल देर रात हुई 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में बीजेपी पार्षद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस देर रात से ही आरोपी पार्षद को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई थी। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं अब पार्टी ने भी पार्षद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पार्षद को निष्कासित कर दिया है।
हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में 4 जनवरी देर रात गायत्री होटल के पास 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर रामपुर रोड क्षेत्र के बीजेपी पार्षद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
