विवादों के बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, अटैकिंग मोड में विपक्ष, सियासी पारा भी हाई

उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि,जिस प्रदेश का गठन लोगों की शहादत, लोगों के जेल जाने से, लोगों की प्रताड़ना के साथ हुआ हो, उन लोगों को आप कैसे अपमानित कर सकते थे। आज आपने इस्तीफा दिया है, प्रायश्चित किया है। मैं आपको ध्यानवाद देता है।
वहीं उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि,ये लड़ाई प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे तक ही सीमित नहीं होगी। लड़ाई आगे भी रहेगी जबतक मुख्यमंत्री धामी और उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, प्रेमचंद अग्रवाल के इस कृत्य पर समर्थन करने लिए जनता से माफी नहीं मांग लेते। गोदियाल ने कहा कि, इस प्रकरण में उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी जनता को धमकाया, उन्हें भी इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। इनके माफी मांगने तक ये लड़ाई जारी रहेगी।