अपर जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल के अन्तर्गत एनएच 07 कमेड़ा से चमोली तक का किया स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने मंगलवार को एनएचआईडीसीएल के अन्तर्गत एनएच 07 कमेड़ा से चमोली तक का स्थलीय निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी ने निर्माणदायी संस्था को यात्रा से पूर्व सभी सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कमेड़ा में भूस्खलन क्षेत्र में सुरक्षात्मक कार्य किए जा रहे हैं जिसमें गेबियन मैट्रस का कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं खडड साइट में गेबियन दीवार का कार्य चल रहा है। उन्होंने कार्यदायी संस्था को 10 दिन में कार्य पूर्ण करने और हिल साइट में गेबियन दीवार, स्कबर निर्माण एवं भूस्खलन क्षेत्र पर एनकर का कार्य 30 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग के किमी 386 पर एप्रोच मोटर मार्ग बनाया गया है। जिस कारण एनएच के लगभग 200 मीटर पर बडे-बडे गड्ढे बन गए हैं। अपर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को इसकी मरम्मत करने और नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने नन्दप्रयाग भूस्खलन ट्रीटमेंट कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।इस दौरान एनएचआईडीसीएल से नितिन राणा,आरवीएनएल के उप महाप्रबंधक उमेश डांगी, आरसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर जेपी शर्मा मौजूद रहे।