सालों से उठ रही मांग पर हुई कार्रवाई,अब पौड़ी में बैठेंगे कमिश्नर और IG, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

0

गढ़वाल कमिश्नरी का मुख्यालय पौड़ी में होने के बावजूद सालों से अधिकारी देहरादून में ही डटे रहते थे, लेकिन अब हालात बदलते नजर आ रहे हैं। कैबिनेट मंत्रियों की पहल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कमिश्नर और आईजी को नियमित रूप से पौड़ी में बैठने के निर्देश दिए हैं।

देहरादून में डेरा जमाए रहते हैं अधिकारी

गढ़वाल कमिश्नरी का मुख्यालय पौड़ी में है, लेकिन कमिश्नर और आईजी के नियमित रूप से देहरादून बैठने को लेकर सवाल लगातार उठते रहे हैं। गौरतलब है कि राज्य गठन से पहले कमिश्नर का दफ्तर पौड़ी में ही सक्रिय रहता था, मगर उत्तराखंड बनने के बाद हालात बदल गए और अधिकतर समय अधिकारी देहरादून में ही डेरा जमाए रहते हैं। अब इस मुद्दे ने सियासी तूल पकड़ लिया है।

दूरस्थ जिलों से आने वाले लोगों को काटने पड़ते हैं देहरादून के चक्कर

पौड़ी विधायक, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर कमिश्नर और आईजी को पौड़ी में ही नियमित रूप से बैठने की मांग उठाई है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि दूरस्थ जिलों से आने वाले लोगों को देहरादून के चक्कर काटने पड़ते हैं, जिससे आमजन को अनावश्यक परेशानी झेलनी पड़ती है।

अब पौड़ी में बैठेंगे गढ़वाल कमिश्नर और IG

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से स्पष्ट रूप से कहा है कि हफ्ते में कम से कम तीन दिन अधिकारियों को पौड़ी में ही बैठना चाहिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस पर संज्ञान लिया और आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है। सीएम के के निर्देश के बाद गढ़वाल कमिश्नर और आईजी पौड़ी पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *