यमुना नदी में समाई पिकअप, 300 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, एक युवक की हालत गंभीर

0

धनोल्टी- 03 अगस्त 2025

थाना केम्पटी के अंतर्गत सुमन क्यारी चौकी क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिरते हुए यमुना नदी में जा समाया। हादसे के समय वाहन में चार युवक सवार थे।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दो युवक दुर्घटना स्थल पर ही वाहन से छटककर बाहर गिर गए थे, जिन्हें हल्की चोटों के साथ अस्पताल भेजा गया है। जबकि तीसरे युवक को भी गंभीर अवस्था में निकाल लिया गया। चौथे युवक की तलाश कुछ समय तक जारी रही, जिसे बाद में घायल अवस्था में बरामद कर हायर सेंटर रेफर किया गया।

थानाध्यक्ष केम्पटी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 6:00 बजे हुआ, जब पिकअप वाहन UK07TD 6512, मोरी से विकासनगर की ओर जा रहा था।

वाहन में सवार सभी युवक ग्राम नूरानी नैटववाड, थाना मोरी (उत्तरकाशी) के निवासी बताए जा रहे हैं। उनकी पहचान इस प्रकार हुई है:

1. परमेश लाल पुत्र दिल्लू लाल (25 वर्ष)

2. नवीन पुत्र शिवदयाल (22 वर्ष) — वाहन चालक

3. विपिन नेगी पुत्र सैन सिंह (18 वर्ष)

4. सुरतन लाल पुत्र बंसलाल (18 वर्ष)

पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य पूरा कर लिया है, और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed