ज्योतिर्मठ के सीमांत नीति घाटी के मेहरगांव में अचानक घरों में लगी आग,5 से अधिक घर आग की चपेट में
नीति घाटी के मेहरगांव में भीषण अग्निकांड, कई घर जलकर खाक जोशीमठ के उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि पास में मौजूद आईटीबीपी की टीम को मौके पर भेज दिया गया है जोशीमठ से पुलिस,प्रशासन और फायर सर्विस की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है आग लगने की सूचना लगभग रात 9:00 बजे प्रशासन को मिली …. इसके बाद तत्काल मौके पर टीम को रवाना कर दिया गया है उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं है।
