बागेश्वर विधानसभा सीट के लिये आज शाम पांच बजे मतदान समपन्न हुआ

बागेश्वर विधानसभा सीट के लिये आज शाम पांच बजे मतदान समपन्न हो गया। उपचुनाव में लगभग 56 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। जिले में कुल 188 बूथों में मतदान किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि मतदान समाप्त होने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां आज ही देर रात तक वापस आ जाएंगी।
गौरतलब है कि उपचुनाव में भाजपा से पार्वती दास, कांग्रेस से बसंत कुमार, समाजवादी पार्टी से भगवती प्रसाद, उत्तराखंड क्रांति दल से अर्जन कुमार देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से भगवत कोहली चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। आगामी आठ सितंबर को मतगणना होगी।
वही जब उपचुनाव की घोषणा हुई थी तब भाजपा और कांग्रेस की तरफ से दावा किया जा रहा था कि वह एक बार फिर इसी पर अपना झंडा गाड़ेंगे वहीं भाजपा की तरफ से पूर्व मंत्री और दिवंगत मंत्री चंद्र दास की पत्नी पार्वती दास को टिकट दिया गया तो वही कांग्रेस की तरफ से पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की टिकट पर लड़ने वाले अधिवक्ता बसंत कुमार को पार्टी ज्वाइन कराकर मैदान में उतारा। इस चुनाव में कांग्रेस भी काफी एक्टिव नजर आई तो भाजपा के तमाम नेता और मंत्रियों ने कुछ दिनों के लिए विधानसभा सीट में डेरा डाला हुआ था।